सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शहर के तुलसी नगर में मंगलवार को सीएसडी कैंटीन स्टोर एक्सटेंशन काउंटर का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामअशीष दुबे ने की। उद्घाटन बिहार-झारखंड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल (वीएसएम) विकास भारद्वाज, संघ के सीनियर कोऑर्डिनेटर सुबेदार मेजर भानु प्रताप तिवारी और पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने मंत्रोच्चारण, फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। मेजर जनरल भारद्वाज ने बताया कि दानापुर और आरा के बाद सीवान में तीसरा एक्सटेंशन काउंटर खुला है। जिले में दस हजार से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारियां और सेवारत जवानों की संख्या को देखते हुए इसकी आवश्यकता लंबे समय से थी। उन्होंने कहा कि स्टोर के माध्यम से सैनिक परिवारों को आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता और सुविधा...