सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान,नगरप्रतिनिधि। सराय थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्सल डिलीवरी में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 11 सितम्बर को सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतरसुआ निवासी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। इसमें बताया गया कि Shadowfax कंपनी से जुड़े डिलीवरी कर्मी मीशो, फ्लिपकार्ट, अजियो और मिंत्रा ऐप पर आने वाले पार्सल ऑर्डर की डिलीवरी में ग्राहकों से धोखाधड़ी कर रहे थे। ये आरोपी असली पार्सल देने के बजाय नकली पार्सल ग्राहक को थमाकर उसके मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करके ओटीपी मांगकर फर्जी यूपीआई आईडी पर पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान और छापेमारी की। जिसमे...