सीवान, नवम्बर 10 -- कार्यालय संवाददाता सीवान, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सीवान जिले में मतदान का जोश शाम होते-होते चरम पर पहुंच गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक जिले में औसतन 57.41 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था, जो अंतिम रूप से बढ़कर 60.73फीसदी तक पहुंच गया। यानी शाम में 3.32 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने वोट डाले। यह बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि मतदान के आखिरी चरण में बड़ी संख्या में मतदाता, खासकर महिलाएं और युवा, मतदान केंद्रों तक पहुंचे और लोकतंत्र के इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाया। हर विधानसभा में बढ़ा मतदान का प्रतिशत लेकिन रघुनाथपुर में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वृद्धि रघुनाथपुर 10.27 फीसदी में हुई, जहां शाम तक महज...