सीवान, फरवरी 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा व रामजानकी पथ मुआवजा संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसानों का जन जागरण व एकजुटता के लिए मेहरौना से सीवान व मलमलिया से सीवान तक की गई बदलो बिहार पदयात्रा का समापन गुरुवार को हो गया। पदयात्रा के अंतिम दिन शहर के आंबेडकर पार्क में किसान समागम का आयोजन किया गया। किसानों के समागम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर बाजार भाव से चार गुणा अधिक किसानों की जमीन की कीमत सरकार नहीं देगी तो 2025 के चुनाव में बिहार की गद्दी से उतारकर बाहर कर देंगे। इसी क्रम में वक्ताओं ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने का आहृान किया गया। किसान समागम को दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,,जिला सचिव हंसनाथ रा...