सीवान, अक्टूबर 21 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। सीवान जिले की आठ विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। नामांकन के दौरान उम्मीदवारों ने वोटरों से मिलना, क्षेत्र में अपनी योजनाओं और मुद्दों को सामने रखना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी अपने क्षेत्र के गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने विकास के अपने एजेंडे के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया। इस दौरान चुनावी प्रचार में पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। वहीं, जिले की चुनावी हलचल के बीच प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। नामांकन समाप्त होने के बाद से ही चुनावी आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ...