मिर्जापुर, जुलाई 21 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। सिरसी वन क्षेत्र के पिउरी और ककरद के सीमा पर खेत में टहलते दो मगरमच्छ को किसानों ने देखा। एक मगरमच्छ को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिए। वही दूसरा छुप गया। गांव निवासी हरेंद्र सिंह पटेल अपने खेत में धान की रोपाई करने के लिए खेत की तैयारी में सोमवार को सुबह 5 बजे खेत पर गए थे। खेत में दो विशालकाय आठ फीट का मगरमच्छ देख वापस आकर बस्ती के लोगो को बताया। बस्ती के बलवंत चौहान, प्रेम कुमार, राहुल आदि हिम्मत जुटा कर एक मगरमच्छ को किसी प्रकार पकड़ कर रस्सी से बांध दिए। दूसरा कही पानी में छिप गया। प्रधान राधेश्याम मौर्य द्वारा सिरसी वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गिरी को फोनिक सूचना दिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम दूसरे मगरमच्छ की खोज में लग गई। बहुत प्रयास के बावजूद भी नही दिखा। जहां मगरमच्छ धराया...