सीवान, जुलाई 4 -- सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाने के मलमलिया चौक पर हमलावरों ने शुक्रवार को सरेशाम तलवार से पांच लोगों को काट डाला। इनमें से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जब कि दो लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों में कौड़िया वैश्य टोली गांव के मुन्ना सिंह, रोहित कुमार और कन्हैया सिंह शामिल हैं। वहीं दो लोग रौशन सिंह व करण सिंह का इलाज बसंतपुर पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इन दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के विरोध मे लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया और एक बाइक में आग लगा दी। पूरा बाजार घटना के बाद से बंद हो गया है। वहीं, कई थानों की पुलिस एसपी के नेतृत्व में घटनास्थल पर कैंप कर रही है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया है। कई बिन्दुओं पर अभी जांच चल ...