मिर्जापुर, जुलाई 19 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया वनरेंज के मझियार गांव प्राथमिक स्कूल के पास शुक्रवार दोपहर सीवान में चर रही गाय पर करीब छह फीट का मगरमच्छ हमलावर हो गया।गाय भी हमलावर मगरमच्छ का सामना करने लगी तो वहां मौजूद ग्रामीण लाठी डंडा लेकर हमलावर मगरमच्छ से गाय को बचाने के लिए दौड़े तो मगरमच्छ पास स्थित पानी भरे खेत में सरपट दौड़ लगाते हुए पानी में जाकर छिप गया। मगरमच्छ के आने की सूचना पाकर पानी भरे खेत के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों की सूचना पर दो घंटे बाद पहुंचे वनरक्षक शीतला बख्श सिंह व वन्यजीव रक्षक संदीप सिंह ने खेत के पानी से मगरमच्छ के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। देर शाम तक मगरमच्छ के बाहर नही निकलने पर दोनों वनकर्मी वापस लौट गए। मगरमच्छ के नही पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने सुस...