सीवान, मई 24 -- बिहार के सीवान जिले में शनिवार सुबह ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवान-पटना रोड पर अफराद से आगे सिसईं गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने घर आ रहे थे, तभी बीच में यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। कार में रखे सामान से पता चला कि कार सवार सभी लोग फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट उतरकर अपने घर की ओर जा रहे थे। पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प...