सीवान, अगस्त 31 -- बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हत्या कांड का आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी धर्मेंद्र राय के पैर में गोली लग गई। घटना मातानपुरा निवासी आरोपी के घर के समीप बाबा मोड़ पर हुई। गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की पुष्टि करते हुए सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। मजबूरन पुलिस को भी आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी। इस कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें- बेटी के साम...