गोपालगंज, जून 17 -- गोपालगंज। हमारे संवाददाता। भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली सीवान के जसौली में आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी। उक्त बातें लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी कही। जिला अतिथि गृह गोपालगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह रैली बिहार के विकास के इतिहास में एक नई लकीर खींचेगी। कहा कि विपक्ष बिना किसी विजन के राजनीति कर रहा है, जबकि प्रधानमंत्री का हर दौरा राज्य के लिए कोई न कोई सौगात लेकर आता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह रैली भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी और बिक्रमगंज की पिछली रैलियों से भी बड़ी साबित होगी। लोजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से इस ऐतिहासिक रैली में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, नीलेश मिश्र, अंशु कुमार मिश्र, डिम्पल ...