सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की रात सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव से एक एके-47 एसाल्ट रायफल, कार्बाइन, दो नाली बंदूक, देसी कट्टा सहित गोली व मैगजीन बरामद किया गया है। पुलिस ने इन हथियारों को अलग-अलग स्थलों पर छापेमारी कर बरामद किया। इस मामले में एक महिला सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के ग्यासपुर लेवारी निवासी इस्लाम अंसारी का पुत्र अब्दुल कलाम आजाद अंसारी, ईद मोहम्मद के पुत्र बाबू अली अंसारी व ग्यासपुर की ही एक महिला शामिल है। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई और बरामद हथियार को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। यह जानकारी देते हुए सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रईस खान व अयूब खान के आप...