सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को निलंबित किए जाने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार महाराजगंज के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार को दिया गया है। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर महाराजगंज के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने नगर परिषद सीवान के कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सोमवार को ग्रहण किया। बहरहाल, नगर परिषद में प्रशासनिक बदलाव के बाद नए कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने नप में ईओ के कार्यालय में कार्यभार संभाला। कार्यभार लिए जाने के बाद उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय कार्यों को समय पर पारदर्शिता के साथ संपन्न करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्...