संवाददाता, जुलाई 11 -- भगवानपुर हाट (सीवान) एक संवाददाता। सीवान जिले के मलमलिया चौक पर पिछले शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका ने घटना के आठवें दिन शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके साथ इस मामले में आरोपित मलमलिया के शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र पवन कुमार ने भी आत्मसमर्पण किया। वहीं, इसके पहले बुधवार को शत्रुघ्न सिंह के भाई केदार सिंह ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इस प्रकार इस मामले में अबतक ग्यारह आरोपित सलाखों में कैद हो चुके हैं। इस हत्याकांड के मामले में घटना के तीसरे दिन कौड़िया वैश्य टोली के प्रमोद सिंह के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस हत्याकांड में उसने बीस लोगों कौड़िया टोले फतेह राय के शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका, केदार ...