सीवान, अप्रैल 15 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के मिडिल स्कूल जुआफर के दो शिक्षकों सहित जिले के पांच शिक्षकों को रविवार को पटना में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। टीचर ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स के तत्वाधान में पटना के ऐन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्ट्डीज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मिडिल स्कूल जुआफर के आफताब आलम एवं विनय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इन शिक्षकों ने बताया कि उनलोगों के साथ-साथ गोरेयाकोठी प्रखंड के मिडिल स्कूल चांचोपाली के शिक्षक राजीव रंजन तिवारी, रघुनाथपुर के हाई स्कूल सह...