सीवान, अगस्त 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से शुक्र्रवार को मनाया गया। मुख्य समारोह जिला प्रशासन के नेतृत्व में शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ। जिले की प्रभारी मंत्री सह पशु व मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी ने राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद तिरंगा को सलामी दी। इस दौरान डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के बैंड धुन पर आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सुसज्जित खुली जीप पर सवार होकर प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज तिवारी व परेड कमांडर सार्जेंट अंकिता शर्मा के साथ बैंड धुन पर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। बहरहाल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलावासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज ही के...