सीवान, जनवरी 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमृत भारत योजना को तहत देश के अन्य स्टेशनों में एक सीवान भी शामिल है। लेकिन यहां के यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ में जाने की सुविधा को लेकर रेल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नहीं दिख रही है। इसका नजारा हर दिन स्टेशन पर जाने के बाद देखने को मिल रहा है। क्योंकि करीब 15 दिन कुंभ लगे हो गए लेकिन, अब तक इस स्टेशन से प्रयागराज के लिए कोई स्पेशल ट्रेन की सौगात यहां के यात्रियों को नहीं मिली। बताते चलें कि मौनी अमावस्या नहान के मौके पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को पूरे दिन जंक्शन पर जमी रही। प्रयागराज जाने के लिए करीब तीन हजार अनारक्षित टिकटों की यात्रियों ने खरीदारी की थी। श्रद्धालु सुबह से ही रूट के विभिन्न ट्रेनों पर सवार होकर गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश में लगे...