सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर पूजा विशेष ट्रेनों की जगह प्रवासी नियमित संचालित ट्रेनों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। यहीं कारण है कि नियमित ट्रेनों में क्षमता से अधिक भीड़ हो रही है जबकि कई पूजा विशेष ट्रेनों की बोगियां खाली रह जा रही हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। जंक्शन से होकर गुजरने वाली अधिकतर नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक सवार हो रही थी। यात्रियों का कहना था कि नियमित ट्रेनें अपने समय से गंतव्य तक पहुंचाती हैं जबकि पूजा विशेष ट्रेनें देर कर देती हैं। रूट पर संचालित दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर अपने नीयत समय दोपहर के 1.45 की बजाय पहले ही पहुंच गयी थी। करीब 1.38 बजे ट्रेन के पहुंचने के बाद हालात यह रहा कि जनरल बोगियों ...