सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। छठ महापर्व पर ट्रेन से स्थानीय जंक्शन पर आने व जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी तत्पर है। सुरक्षित यात्रा को लेकर विशेष गश्त, चेकिंग व निगरानी की जा रही है। रात व दिन दोनों ही समय जंक्शन के महत्वपूर्ण स्थलों पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि कई लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री रात में भी जंक्शन पर उतर रहे हैं और विश्राम करने के बाद सुबह अपने लोकल स्टेशन के लिए यहां से ट्रेन पकड़ रहे हैं। इन यात्रियों को लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यह बताया जा रहा है कि अपने सामानों की सुरक्षा स्वयं करें, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थ को न खाएं व किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है तो रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर फौरन कॉल करें। रूट पर संचालित...