सीवान, अक्टूबर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह सीवान-छपरा रेलखंड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सीतामढ़ी से नई दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14005) के कोचों से अचानक धुआं निकलने लगा। यह घटना एकमा रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 9 बजकर 01 मिनट पर हुई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जैसे ही ट्रेन के नीचे से धुआं उठते देखा, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही एसी मैकेनिक, ट्रेन अटेंडेंट, आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन स्टाफ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि बी-4, एस-6 और एस-5 कोचों के पहियों के पास से धुआं उठ रहा था। फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से तुरंत धुएं पर काबू पाया गया। करीब 24 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रेन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया गया। एसी मैकेनिक ने बताया कि यह घटना ब्रेक बाइंडिंग के कारण हुई थी ...