सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर शनिवार की दोपहर अपनी निरीक्षण विशेष ट्रेन से पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार राज्य से जोड़ने वाले गोरखपुर-छपरा मुख्य रेल खंड का विण्डो ट्रेनिंग संरक्षा निरीक्षण करते सीवान जंक्शन पहुंचे। इधर पदाधिकारी के पहले से ही आने का तय कार्यक्रम के कारण सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी। स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी भी सतर्क रहे। दोपहर करीब 1.35 बजे सीवान जंक्शन पर पहुंचने के बाद प्लेटफार्म व परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के उन्नयन से सम्बंधित अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। कुछ देर तक रूकने के दौरान जंक्शन की अन्य समस्याओं की जानकारी ली और इसका निदान करने संबंधी निर्देश ...