सीवान, अक्टूबर 27 -- इस तरह से होगा वाहनों का परिचालन - - सभी प्रकार के बड़े वाहनों का तरवारा मोड़, छोटपुर बाईपास, दारोगा राय कॉलेज मोड़, हकाम मोड़ एवं झुनापुर मोड़ से शहर में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधीत रहेगा। - सभी प्रकार के छोटे वाहन, ई रिक्शा, चार चक्का, मोटरसाइकिल बबुनिया मोड से हॉस्पिटल मोड़ होते हुए फतेहपुर बाईपास के तरफ से बाहर निकलेगी। - गोपालगंज मोड़ से रेलवे स्टेशन एवं बबुनिया मोड़ के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन, ई रिक्शा, चार चक्का, मोटरसाइकिल दारोगा रॉय कॉलेज से रेनुआ से आंदर पुल से स्टेशन होते हुए बबुनिया मोड एवं तरवारा मोड के तरफ जाएगी। - महादेवा से जेपी चौक तक सभी प्रकार के छोटे वाहन, ई रिक्शा, चार चक्का, मोटरसाइकिल का परीचालन पूर्णतया प्रतिबंधीत रहेगा। - नई किला से रजिष्ट्री कचहरी के तरफ जाने वाली सभी प्रकार के छ...