सीवान, मार्च 9 -- - 30 लाख से अधिक का बकाया है बिजली का बिल - उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील सीवान, एक संवाददाता। बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। सीवान ग्रामीण सब डिवीजन में बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए छह सौ से ज्यादा बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इन सभी उपभोक्ताओं पर कुल 30 लाख रुपए से अधिक का बकाया है। बिजली कंपनी की सख्ती से बकायादारों में हड़कंप मच गया है। वहीं, बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय पर अपने बिल का भुगतान करें, ताकि कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई से बचा जा सके। इन इलाकों में चला छापेमारी अभियान सीवान ग्रामीण सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में यह अभियान आंदर बाजार, पतार बाजार, पचलखी, भादा, महोदीपुर, जी...