सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग वार्ता का आयोजन शनिवार को किया गया। बैठक में यूपी देवरिया स्थित चीनी मिल, प्रतापपुर के डिप्टी जेनरल मैनेजर ने बताया कि मिल सीवान जिले के 752 गांवों के किसानों को ईख लगाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करायेगा। उन्होंने किसानों से गन्ने की पूरी खरीद सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, जिससे जिले के गन्ना किसानों की आय में वृद्धि होगी। शिविर में उद्यमियों ने बिजली कंपनी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। वहीं, बियाडा के निवेशकों ने आधारभूत संरचना व अन्य प्रशासनिक विषयों से जुड़ी समस्याओं को रखा। डीएम ने इन मु...