सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, एक संवाददाता। स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री व सीवान विधानसभा के विधायक मंगल पांडेय ने कहा है कि पूरे बिहार की जनता ने एनडीए सरकार को दोबारा मौका देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। जनता ने जो जनादेश दिया है इससे यह साबित होता है की बिहार की जनता सिर्फ विकास चाहती है। बिहार को आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है। बिहार को विकसित प्रदेश के रूप में देखना चाहती है। बिहार को आत्मनिर्भर प्रदेश के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रयास शुरू कर चुकी है। सीवान जिले में भी इसका असर जल्द ही दिखने लगेा। मंगल पांडेय ने कहा कि मैंने सिवान की सेवा का संकल्प लिया है, और आने वाले दिनों में इसका परिणाम जमीन पर दिखेगा। बरहन गोपाल, सुंदरपुर पंचायत, सु...