सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान। रविवार कों सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मंगल पाण्डेय ने शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ले का दौरा किया। इस क्रम मे वो लक्ष्मीपुर स्थित दलित टोले मे पहुंचकर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों कों बताया। उन्होंने कहा की नीतीश सरकार ने सबका साथ,सबका विश्वास,सबका विकास के साथ काम किया है। सभी नागरिकों कों समान रूप से बिजली 125. यूनिट मुफ्त देकर राहत पहुंचाई है। समाजिक पेंशन योजना मे पेशनधारियो को अब 1100 रुपएRs. दे रही है। सीवान के विकास के दिशा मे कार्य करनेवाले को ही चुनें। मुझे पूरा विश्वास है आप लोग राम राज्य वाली सरकार दोबारा लाने मे सहयोग करेंगे। सीवान पुराने दौर में नहीं लौटना चाहेगा। अमन चैन की जिंदगी जी रहे लोग कभी भी जंगलराज में जाना पहीं चाहेंगे। एनडीए प्रत्याशी ने किया बिभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण एन...