सीवान, मई 5 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से होकर विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली गाड़ियों का परिचालन अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। रेलवे प्रशासन की मानें तो आगामी सात मई से पूरी तरह सामान्य होने की संभावना है। रविवार को रूट पर संचालित ट्रेनों के निरस्त, मार्ग परिवर्तन व देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने लगी है। एक आंकड़े के अनुसार दस ट्रेनों को निरस्त किया गया था। जबकि मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनों की संख्या लगभग शून्य रही। रविवार को कटिहार से चलकर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस भटनी के रास्ते डायवर्ट किया गया था। इस तरह ट्रेनों का परिचालन किए जाने से जंक्शन पर कई दिनों बाद यात्रियों को राहत मिली है। गोरखपुर जंक्शन के लिए सुबह 11.28 बजे ट्रेन मिली बताया गया कि कई दिनों बाद सीवान जंक्शन से ग...