सीवान, मई 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए आर्मी के जवान व सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के वालिसपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को करीब ढा़ई बजे गांव में लाया गया। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ गई थी। हाथ में तिरंगा लिए सभी भारत माता की जय , राम बाबू अमर रहे के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था। सुबह से ही उनके घर के बाहर जुटी भीड़ सीवान के लाल अपने वीर सपूत का अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रही थी। हर किसी की आंखें नम थीं, लेकिन गर्व भी था कि उनके गांव का बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है। वीर शहीद अमर रहे के नारों के बीच उन्हें सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच अपने मिट्टी के लाल भारत मां के वीर सपूत के अंतिम दर्शन एवं श्...