सीवान, मई 2 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड के श्रीकरपुर गांव निवासी नर्वदेश्वर तिवारी को एयरफोर्स का अगला वाइस एयर चीफ मार्शल नियुक्त किया गया है। उनके इस कामयाबी पर ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हालांकि पूर्व में बेंगलुरु स्थिति एयरफोर्स स्टेशन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तेजस से उड़ान भरकर इतिहास रच दिया था। उनके इस सफलता के बाद उनके पैतृक गांव श्रीकरपुर में खुशियों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वाइस एयर चीफ मार्शल बनने पर गांव के लोग काफी खुश हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनको बधाई दी है। उनके परिजनों ने बताया कि नर्वदेश्वर तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी हुई। उसके बाद उन्होंने एनडीए पास करके एयरफोर्स में जॉइन किया। देहरादून स्थित आईएमए से पास आउट होकर उन्होंने...