सीवान, मई 7 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से होकर विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों का परिचालन आज से सामान्य हो जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार सात मई से ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि मंगलवार को रूट पर संचालित कुल छह गाड़ियों को निरस्त किया गया था जबकि कई अपने नीयत समय से देरी से चल रही थीं। इस तरह की स्थिति से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में अधिकतर यात्रियों को अब राहत मिलने लगी है। सुबह दो बजे के बाद सीवान जंक्शन से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन नंबर 15105 सुबह 6.58 बजे प्लेटफार्म पर मिली। इसके बाद ट्रेन संख्या 15707 आम्रपाली भी कुछ ही देर बाद अपने नीयत समय सुबह के 9.45 की जगह आधे घंटे विलंब से पहुंची। बताया गया कि मंगलवार को रूट की एक ...