छपरा, मार्च 10 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छपरा-मलमलिया पथ पर आईटीबीपी के पास अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की बताई गई है। घायल युवक सीवान जिले के पुरैना गांव के मदन राम का 31 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार रवि बताया गया है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा में रेफर कर दिया गया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है कि अपराधियों ने लूट की नीयत से गोली मारी है या किसी अन्य रंजिश या विवाद में गोली मारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...