दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। लहेरियासराय में नॉर्थ बिहार बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में मिस्टर नॉर्थ बिहार एवं मिस्टर दरभंगा बॉडी बिल्डिंग एवं मेन्स फिजिक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कैरोन फिटनेस स्टूडियो की मेजबानी में किया गया। मिस्टर नॉर्थ बिहार का खिताब सिवान के भीम कुमार को दिया गया। मिस्टर दरभंगा का खिताब मो. अरमान खान को मिला। मिस्टर मेंस फिजिक नॉर्थ बिहार एंड मिस्टर मेंस फिजिक दरभंगा का खिताब दरभंगा के मनोहर कुमार चौधरी को मिला। मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. एमके शुक्ला, डॉ. तकवीम अख्तर, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. एसके रॉय थे। निर्णायक मंडल में विजय कुमार, रवि शंकर पांडा, अभय सुंदर, गुंजेश कुमार झा, अजय कुमार शामिल रहे। यह जानकारी संघ के सचिव गुंजेश कुमार झा तथा अध्यक्ष मो. सैफुद्दीन ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...