सीवान, मई 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित ललित बस स्टैंड में कई बुनियादी यात्री सुविधाओं का अभाव है। दूसरे शहरों की तुलना में इस बस स्टैंड की हालात ठीक नहीं है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने का असर यहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए जाने वाले यात्रियों, बस संचालकों, ड्राईवरों व कंडक्टरों पर भी पड़ता दिखायी देता है। परिसर में यात्री कभी साफ पानी के लिए यात्री परेशान होते हैं तो कभी धूप में इधर-उधर बैठने को मजबूर हैं। शनिवार को पड़ताल के दौरान पाया गया कि अधिकतर यात्री धूप से बचाव को लेकर बस स्टैंड में संचालित दूकानों में लगाए गए बेंच व स्टूलों पर बैठे थे। वहीं, कई पेड़ों के नीचे बनाए गए चबूतरे का सहारा ले रहे थे। कई यात्री प्राइवेट बसों के कांउटर के पास लगाए गए बेंच पर बैठे मिले। प्यास लगने पर बोतलबंद पानी खरीदना मजबूरी थी। आ...