सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सीवान जिला के प्रथम डीएम के. राय पॉल की स्मृति में के. राय पॉल लीग फुटबाल टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हुआ। फुटबॉल टूर्नामेंट 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पहले दिन के मैच का शुभारंभ किया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला के प्रथम डीएम के राय पॉल की याद में प्रत्येक वर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...