सीवान, अक्टूबर 27 -- 1. छठ महापर्व हम महिलाओं के लिए सबसे बड़ा आस्था का पर्व है। इस बार प्रशासन की ओर से घाटों की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था अच्छी की गई है। जगह-जगह बांस की बैरिकेडिंग से सुरक्षा का भी इंतज़ाम दिख रहा है। बच्चों के साथ आने में अब डर नहीं लगता। बस इतनी उम्मीद है कि भीड़ के समय प्रशासन नियंत्रण बनाए रखे ताकि किसी तरह की अफरातफरी न हो। - प्रकाश कुमार 2. नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से इस बार घाटों पर जो इंतज़ाम किए गए हैं, वो पिछले साल से बेहतर हैं। सफाईकर्मी लगातार काम कर रहे हैं, और बिजली की आपूर्ति भी स्थिर है। अगर यह व्यवस्था छठ के चारों दिन बनी रहे, तो श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होगी। - रमेश अग्रवाल 3. हम हर साल परिवार के साथ छठ करते हैं। पहले सालों में घाट पर गंदगी और कीचड़ की दिक्कत होती थी, लेकिन इस बार पहले से ही...