सीवान, दिसम्बर 25 -- पानीपत हरियाणा में आयोजित 9 वीं वाडो कराटे चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण, रजत व कांस्य दो दिवसीय प्रतियोगिता में सीवान टीम में शामिल 20 खिलाड़ियों ने जीता 21 पदक फोटो संख्या - 10 कैप्शन - 9 वीं वाडो कराटे चैम्पियनशिप जीतने वाली बिहार की टीम कोच मनीष तिवारी प्रियेस के साथ। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पानीपत हरियाणा में आयोजित 9 वीं वाडो कराटे चैम्पियनशिप में सीवान के कराटे खिलाड़ियों ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 पदक जीतकर अपने जिला व प्रदेश का नाम रौशन की है। सीवान टीम में शामिल 20 खिलाड़ी 21 पदक जीत जिले का नाम रौशन किए हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बिहार की टीम 12 व दूसरे दिन 9 पदक जीती। बालिका वर्ग में एक स्वर्ण जीतने वाली कविता कुमारी व एक रजत जीतने वाली मिनी कुमारी का चयन राष्ट्रीय निर्णायक के...