सीवान, नवम्बर 10 -- अनीष पुरुषार्थी सीवान। जिले के 105 सीवान विधानसभा क्षेत्र समेत सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान गुरुवार को समाप्त हो गया। शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण जिले में पूरा कर लिया गया। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने से एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली, वहीं मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं होने से आम मतदाता भी सुकुन महसूस किए। जिले में पहले चरण के मतदान में कुल 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि 2020 में सीवान में हुए विधानसभा चुनाव से 7.09 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 53.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। बहरहाल, जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान न सिर्फ मतदान का प्रतिशत बढ़ा है...