छपरा, जून 20 -- छपरा,एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे को लेकर सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम ने सीवान की धरती से जो भाषण दिया, वह न तो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा, न ही उसमें कोई नयापन था। यह भाषण मोदी जी की पुरानी आदतों का दोहराव मात्र था-सरकारी मंच को खुलेआम राजनीतिक प्रचार का अड्डा बनाना, आत्ममुग्धता से लबालब बातें करना और वास्तविक मुद्दों से पूरी तरह कन्नी काट लेना। शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी जी ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वे जनता से नहीं, कैमरे से संवाद करते हैं। सीवान में उन्होंने अपने मंत्रियों और गठबंधन के सहयोगियों की गिनती तो की, लेकिन जानबूझकर उन चेहरों को नजरअंदाज किया जो सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उन्होंने सीवान की मौजूदा महिला सांसद और गोपालगंज के ...