छपरा, जुलाई 7 -- सामाजिक शांति बनाये रखने का आह्वान व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात सारण डीआइजी और सीवान एसपी से रूडी ने की बात अपराध पर कठोर कार्रवाई और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात भ् फोटो- राजीव प्रताप रूडी, नाम से छपरा। सीवान में तीन लोगों की नृशंस हत्या की घटना अत्यंत निंदनीय व क्षोभजनक है। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस जघन्य कृत्य की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि अपराध, चाहे कोई भी करे, उसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई होगी। विदित हो कि सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया पुल के पास शुक्रवार को कौड़िया गांव के मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह की धारदार हथियार से और गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। सांसद रूडी ने इस संबंध में सारण डीआईजी ...