सीवान, जून 14 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को होने वाली जनसभा की तैयारी के लिए दरौंदा विधानसभा स्तरीय बैठक मण्डल अध्यक्षबबलू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच का संचालन भाजपा जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पाण्डेय जी ने एक नारा दिया कि जसौली चलें, जसौली चलें और कहा कि आप सब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में लग जाएं। आने वाले समय में बिहार में चुनाव है। इस चुनाव में हम सभी को चट्टानी एकता दिखाते हुए काम करना है। आपके परिश्रम से आने वाले समय में एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। आगामी 20 जून को होने वाले प्रधानमंत्री जी की रैली ऐतिहासिक होगी। जब-जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एक मंच पर रहते हैं तो कार्य...