सीवान, अप्रैल 18 -- सीवान। मेधा की धरती माना जाता रहा है सीवान। यहां की प्रतिभाओं ने अपनी उपलब्धियों से समय समय पर सिवान को गौरांवित किया है। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है सरसर की मूल निवासी जॉली चतुर्वेदी का। जॉली ने भारत सरकार के लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024-2025 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अब उसे इनाम के तौर पर 50,000 रुपए और लैपटॉप मिलेंगे। उसने पीपीटीजेएम सरस्वती शिशु मंदिर, बिहार शरीफ से परीक्षा के लिए नामांकन किया था। उसकी इस उपलब्धि पर गृह जिले सीवान में हर्ष का माहौल है। मालूम हो कि जॉली चतुर्वेदी मूल रूप से सीवान के सरसर की निवासी है। उनके दादा जी डॉक्टर देवेंद्र चौबे सरसर ग्राम में निवास करते हैं। जबकि, पिता लव चतुर्वेदी टॉवर मेंटेनेंस इंजीनियर है और माता कविता चतुर्वेदी...