सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। जिले की बेटियां एक बार फिर सीवान का नाम रोशन करने जा रही हैं। बिहार अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित छह खिलाड़ियों में सीवान की सूर्या भारद्वाज समेत पांच अन्य प्रतिभाओं का नाम शामिल है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला टूर्नामेंट (अंडर-23) का आयोजन इस बार चंडीगढ़ में होना है। सीवान की ये बेटियां अब सीधे राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। जिले की खेल दुनिया के लिए यह एक बड़ा क्षण माना जा रहा है। क्योंकि, लंबे समय बाद एक साथ इतनी खिलाड़ी एक ही जिले से राज्य टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं। सूर्या भारद्वाज: मचकना गांव से अब राष्ट्रीय मंच की ओर मचकना गांव के जयप्रकाश पाठक एवं शीला पाठक की पुत्री सूर्य भारद्वाज, इस पूरी टीम का महत्वपूर्ण चेहरा बनकर उभरी हैं। ...