सीवान, मार्च 7 -- सीवान/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले के 18 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। सभी बच्चों को 10-10 हजार रुपये की राशि मिलेगी। जिससे ये बच्चे विज्ञान मॉडल तैयार करेंगे। इसके बाद वे जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिले में सबसे ज्यादा चयन पचरुखी प्रखंड के बच्चों का हुआ है। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग (शिक्षा मंत्रालय) की ओर से स्कूली बच्चों में विज्ञान की सोच बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवॉर्ड का आयोजन हर साल करता है। इसमें 6 से 10वीं तक के छात्रों से विज्ञान का आइडिया (नवाचार) मांगा जाता है। चयन होने पर दस हजार की सहायता राशि दी जाती है। जिन छात्रों का चयन हुआ है, वे अब इंस्पायर मॉडल प्रतियोगिता में भी शामिल होंगे। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चय...