सीवान, जून 11 -- जामो (सीवान), एक संवाददाता। गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार में मंगलवार की दोपहर तीन हथियारबंद अपराधियों ने पवन ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार ने लूट की इस घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अपने पास रखे हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक मिठाई दुकानदार के पैर में हल्की ढंग से गोली लगी। उसकस इलाज स्थानीय स्तर पर कराया या। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना को लेकर पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी काशीनाथ साह ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। हालांकि, दुकान से कितने की लूट हुई है ...