सीवान, जून 11 -- जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में आंदर क्षेत्र के बाजार निवासी अरविंद साह, भोला तुरहा और अली हुसैन शामिल हैं। बाद में इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया गया है कि पिकअप पर आम लादकर मुजफ्फरपुर से सीवान लाया जा रहा था। पिकअप पर ड्राईवर समेत कुल तीन लोग सवार थे। वहीं, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पिकअप से टकरा गया। हादसा इतना जोरदार था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए। पाया कि पिकअप पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि चालक अरविन्द साह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के...