सीवान, अगस्त 11 -- भगवानपुर हाट (सीवान), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार के दो बच्चों की गांव के पोखरे में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान मुन्ना पांडेय के दस वर्षीय पुत्र मोहित कुमार व उनके भाई राकेश पांडेय के 8 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार के रूप में की गई है। मृत दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई थे। दोनों बच्चे गांव के अपने दोस्तों के साथ रविवार को पोखरे में नहाने गए थे। स्नान करने के दौरान दोनों बच्चों को डूबते देख उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो भागे - भागे पहुंचकर घरवालों को सूचना दिए। उनके परिजन जब तक कुछ कर पाते दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पोखरे में घुसकर काफी प्रयास कर दोनों बच्चों के शवों को बाह...