सीवान, नवम्बर 28 -- रघुनाथपुर (सीवान), एक संवाददाता। जिले के रघुनाथपुर थाने के टारी बाजार में गुरुवार को दिन-दहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में कितने के गहने और नगदी लूट लिए गए, इसका खुलासा नहीं हो सका है। एसपी मनोज तिवारी का कहना है कि एक लूट में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर में साढ़े 12 बजे के करीब 6 की संख्या में अपराधी अचानक कृष्णा ज्वेलर्स व बर्तन भंडार नाम की दुकान पर आ धमके। दो बाइक पर सवार इन अपराधियों ने दुकान में प्रवेश करते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इधर, अपराधियों द्वारा की गई इस फायरिंग से दहशत बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया। कई दुकानदा...