सीवान, जुलाई 10 -- दरौंदा (सीवान), एक संवाददाता। जिले के दरौंदा थाने के बगौरा बाजार स्थित एक आभूषण व बर्तन दुकान को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने करीब पांच लाख रुपए मूल्य के गहने बुधवार को दिन दहाड़े लूट लिया। घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने इसी गांव के निवासी दुकानदार दिलीप कुमार को पिस्तौल की बट से सिर पर मारकर जख्मी भी कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि वह दिन में दुकान पर बैठा था कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और उसी दुकान में घुसकर हथियार दिखाने लगे। इसपर उसने विरोध करना शुरू किया तो एक अपराधी उसको मारने- पीटने लगा। इसबीच, एक दूसरा अपराधी सेफ में से सोने- चांदी के गहने लेकर एक झोले के भर लिया। इसके बाद वे लोग पिस्तौल से फायरिंग करने लगे। लेकिन हथियार से गोली मिस फायर हो जाने के कारण सभी अपराधी जल्दी - जल्दी में उठकर भागने ल...