मथुरा, जून 23 -- सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से मृत दो मजदूरों की मौत के बाद परिजन की तहरीर पर रविवार को ठेकेदार व अन्य एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वहीं शाम को लोगों ने रोड जाम कर दिया। दूसरी ओर जलकल विभाग द्वारा जांच कराई गई, जिसमें निजी ठेकेदार के माध्यम से सफाई कार्य कराए जाने की पुष्टि हुई है। शनिवार की रात को बुर्जा क्षेत्र में सीवर सफाई के दौरान नरेन्द्र और छोटे लाल की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई थी। अस्पताल परिसर में परिजनों ने हंगामा किया था, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भेजना दिया, लेकिन रविवार की शाम को लोगों ने मिर्जापुर वाली धर्मशाला रोड पर प्रदर्शन किया। रोड जाम कर दिया। मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की। नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों के स...