वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगर के रत्तापुर में सीवर समस्या का समाधान न होने से नाराज लोग मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। संभव जनसुनवाई में स्थानीय निवासियों ने कहा कि जब तक समाधान के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक धरना दिया जाए। लोगों ने परिषद प्रभारी शिखा मौर्य को ज्ञापन सौंपा और सीवर लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी देने की मांग की। जलकल एक्सईएन रामअवतार चौधरी से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने वीडीए द्वारा सीवर लाइन बिछाने की जानकारी दी। रत्तापुर निवासी आरती देवी, आसमा बेगम, सुमन, मन्नू ने कहा कि पहले नगर निगम जोनल कार्यालय से कहा गया था कि बारिश समाप्त होने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। सीवर ओवरफ्लो के कारण सैकड़ों परिवारों के लोगों का जीना मुहाल है। इस दौरान स्...